नूरपुर जिला भाजपा की बैठक वीडियों कांफ्रेंस

सिद्धांत शर्मा।  नूरपुर 
 नूरपुर जिला भाजपा की बैठक वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश राणा की ने की,
बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, नूरपुर के विधायक  राकेश पठानिया,ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह इन्दौरा की विधायक रीता धीमान ,संसदीय विस्तारक श्री राम प्रकाश पटियाल ,प्रदेश मीडिया प्रभारी एंव जिला नूरपूर प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव एंव जिला सह प्रभारी श्री वरिंद्र चौधरी मुख्यरूप से उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश राणा ने प्रदेश महामंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे आज तक जिला ने कोरोना महामारी के समय कुल फ़ूड पैकेट 12421, राशन किट 14100, लाभार्थि 25,147, कार्यकर्ताओं की सहभागिता 2214,फेसकवर 1,12,848,मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड 18,19,800,पीएम फंड 22,85,878, आरोग्य सेतु एप,48,309 व धन्यवाद पत्र 491 जारी किए गए हैं।  प्रदेश महामंत्री  त्रिलोक कपूर ने  जिला नूरपूर के अध्यक्ष एव चारों मण्डलों के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जिला नूरपूर का कार्य प्रशंसनीय है । त्रिलोक कपूर ने 21 मई से शुरू होने बाली पन्ना प्रमुख सवांद अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों को बूथ लेवल पर बैठक करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि आज के समय मे आईटी सेल पार्टी के सभी कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आईटी सेल की टीम अगर मजबूत होगी तो हमें बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख की बैठकों को करने में कोई परेशानी नही आएगी। पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता मिलकर कार्य करें व पन्ना प्रमुख की बैठकों को सफल बनायें। आज की बैठक में 75 पदाधिकारी अपेक्षित था
जिसमें 54 पदाधिकारियों  ने भाग लिया। बैठक में जिला नूरपूर से सबन्धित प्रदेश में पदाधिकारी ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य , संसदीय आईटी सेल प्रभारी श्री मनोज रतन ,जिला महामंत्री डॉ. सतीश पराशर,  जिला मीडिया प्रभारी अजय पठानिया,विजय जरयाल ,जिला नूरपूर के सभी पदाधिकारि,चारो मण्डलों के मण्ड़ल अध्यक्ष करतार पठानिया, कुलदीप पाठक,बलवान सिंह, उत्तम धीमान,एवम चारो मंडलो के महामंत्री व आईटी सेल के सयोंजक उपस्थित रहे।