देखें वीडियो : महिला प्रधान ने धुना ग्रामीण, वीडियो वायरल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्र बलग में एक महिला पंचायत प्रधान और उसके पति द्वारा एक स्थानीय युवक की सरेआम निर्मिम पीटाई करने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है। मामले में बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत निहरी चौकी में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है जब किसी सड़क विवाद को लेकर पंचायत प्रधान और उसके पति ने आपा खोते हुए युवक की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार निहरी क्षेत्र की बलग पंचायत में बनाई गई अवैध सड़क से बाधित एंबुलेंस रोड का निरीक्षण करने पहुंची महिला प्रधान ने अपने पति के साथ मिलकर ग्रामीण की पिटाई कर दी। वहीं पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया और पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के आरोप हैं कि प्रधान चंपा देवी ने अपने पति धर्म सिंह और अन्य लोगों के साथ अवैध रूप से बनाई गई सड़क के मलबे से बाधित हुई नाटन-मझास-कुटना एंबुलेंस रोड का निरीक्षण करने आई थी और इसी दौरान चमन लाल ने प्रधान से अवैध सड़क में जमीन जाने के बदले डंगा लगाने की मांग की।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

इस पर प्रधान ने तैश में आकर अचानक चमन पर हमला कर डाला। वहीं अपनी पत्नी को देखकर उसका पति भी इस मारपीट में टूट पड़ा। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। बता दें कि मौके पर पहाड़ी खोदकर एक अवैध सड़क बनाई गई है जिसके मलबे से नाटन-मझास-कुटना साढ़े 3 किलोमीटर एंबुलेंस रोड बाधित हो गया है। इसे बहाल किए बिना मौके पर लगाई जेसीबी मशीनें हटा दी गईं हैं। शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि सड़क कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से बनाई गई है और वन सहित अन्य विभाग के स्थानीय कर्मी व पंचायत भी मामले में शामिल रहे हैं। वहीं मामले में डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन ने कहा कि बलग पंचायत प्रधान व उसके पति के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में शिकायत आने पर निहरी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।