कराटे चैंपियनशिप में विद्यावती स्कूल के बच्चों ने हासिल किए 6 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

चंबा में आयोजित प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण तथा 1 रजत पदक हासिल करके इलाके का नाम रोशन किया। अंडर -9 ( 30 किलोग्राम भार वर्ग) कराटे चैंपियनशिप में अनवी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

अंडर -10 ( 35 किलोग्राम भार वर्ग) में सुहानी ने स्वर्ण पदक हासिल किया, अंडर -9 ( 25 किलोग्राम भार वर्ग) में स्मृति ने स्वर्ण पदक हासिल किया, अंडर -8 ( 20 किलोग्राम भार वर्ग) में आरव धीमान ने स्वर्ण पदक हासिल किया, अंडर -10 (25 किलोग्राम भार वर्ग) में अर्थव शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया, अंडर -9 (35 किलोग्राम भार वर्ग) में ऐश्वी चौहान ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि अंडर-12 (40 किलोग्राम भार वर्ग)  में प्राजनव पठानिया ने रजत पदक हासिल किया।

सोमवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंधन द्वारा मेडल विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रबंध निदेशक वंदना पठानिया ने कहा कि राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में 7 पदक हासिल करके छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अब यह छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की ओर से खेलेंगे।

प्रधानाचार्य स्नेहा ठाकुर ने बच्चों के प्रदर्शन पर उन्हें व उनके कोच आशीष शर्मा को बधाई दी। स्कूल के निदेशक भवानी पठानिया ने इस मौके पर कहा कि विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल मलकवाल इलाके में बच्चों को सबसे बेहतर शिक्षा, खेलों व अन्य गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इस मौके पर वाणी पठानिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।