ई-वाहन यातायात सेवा व HRTC के बुकिंग कार्यलय का विजय अग्निहोत्री करेंगे शुभारंभ

लंबे समय से एचआरटीसी का स्थाई टिकट बुकिंग कार्यलय खोलने की मांग को प्रदेश सरकार ने किया पूरा

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन में हिमाचल पथ परिवहन विभाग की ई-वाहन स्थानीय यातायात सेवा व एचआरटीसी के बुकिंग कार्यलय का शुभारंभ आज वीरवार को एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री करेंगे। ई-वाहन सेवा के शुरू होने से नादौन से स्थानीय अस्पताल, अमतर, डिगरी कालेज नादौन व गगाल सहित अन्य स्थानों के लिए इलैक्ट्रिक चार्जिंग वाहन से लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपू के आरएम विवेक शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री वीरवार को सुबह 11:30 बजे ई-टैक्सी को हरी झंडी देकर नादौन के बस स्टैंड से रवाना करेंगे।

भाषा अध्यापकों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, एक महीने के भीतर मांगे पूरी करे सरकार…

इसी दौरान अग्निहोत्री एचआरटीसी के बुकिंग कार्यलय का भी उद्घाटन करेंगे। एचआरटीसी के बुकिंग कार्यलय के खुलने से नादौन क्षेत्र के लोगों को पहली बार ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी, जहां पर लोग प्रदेश सहित अन्य राज्यों को जाने के लिए बस टिकट की बुकिंग करवा सकेंगे। लोग लंबे समय से नादौन में एक एचआरटीसी का स्थाई बुकिंग आफिस खोलने की मांग कर रहे थे। क्योंकि बाहरी राज्यों से नादौन आने वालों को यहां का टिकट इस लिए नहीं मिल पाता था। क्योंकि नादौन का नाम एचआरटीसी के मानचित्र पर उपलब्ध नहीं था और विभागीय स्तर पर ऐसी कोई भी सुबिधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को टिकट बुकिंग सुविधा से बंचित रहना पड़ता था।

अब यह कार्यलय स्थानीय बस स्टैंड की प्रथम मंजिल पर खोला जाएगा। आरएम विवेक शर्मा ने बताया कि इस ई-टैक्सी में सात यात्री केवल दस रूपय प्रति यात्री टिकट प्राप्त करके यात्रा कर सकेगे। वहीं, सात जनवरी से राज्य पथ परिवहन की बाेल्वो बस सेवा शिमला से कटड़ा वाया नादौन से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए बुकिंग आरंभ हो चुकी है। बुधवार को विभाग के अधिकारियों आरएम हमीरपुर विवेक शर्मा ने इस बारे तैयारियों को जायजा लिया तथा कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। लोगों ने उपरोक्त सुविधा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री सहित एचआरटीसी के उच्चाधिकारियों का धन्यवाद किया है।