उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
विजय वल्लभ शिक्षा महाविद्यालय अमतर नादौन में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान रस्साकस्सी प्रतियोगिता में सेक्शन ए के विद्यार्थी विजेता रहे। नींबू चम्मच दौड़ में लड़कियों में रजनी, नंदिनी, आरती तथा लड़कों में शुभम, आयुष तथा नितिन क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में लड़कों में शुभम प्रथम, आयुष द्वितीय तथा नितिन तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहे।
लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रजनी प्रथम, अंकिता द्वितीय तथा काजल तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिक चेयर में शिवानी प्रथम स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिल्पा प्रथम तथा अंकिता द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अजय जैन तथा वाइस चेयरमैन निर्मल जैन विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर अनामिका शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।