सराज में ग्रामिणों ने किया लकड़ियों की अवैध तस्करी का पर्दाफाश

Villagers exposed illegal smuggling of wood in Seraj
सराज के सुधराणी के धवेहड में गाड़ी सहित पकड़ी अवैध लकड़ी
उज्जवल हिमाचल। गोहर

सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी तस्करी के मामलों में चार दिन अवैध रूप से लकड़ी मामले में दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। वहीं मंगलवार सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

सोमवार सुबह 3 बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे। जिसको ग्रामीणों महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग तस्करों को पकड़ा गया। वहीं ग्रामीण का मेला मंडलों का आरोप है कि यह तस्कर लगातार लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। जिसके चलते क्षेत्र में काफी पेड़ों की बर्बादी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पोंग बांध विस्थापितों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हलः होशियार सिंह

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्कर इन लकड़ियों को बन्जार लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे। वहीं पुलिस की ओर से एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि तस्करी मामले में खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेहड बालीचौकी देवदार की 24 स्लीपर के साथ गाड़ी नंबर एचपी 64 8441 सहित कब्जे में ले लिया है और लकड़ी तस्करी मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

संवाददाता: संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।