पुलिस बस से बाईक की जोरदार टक्कर, दो गंभीर घायल

Violent collision of bike with police bus, two seriously injured
पुलिस बस व बाईक में जोरदार भिडंत

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर में डल के समीप बाईक और पुलिस की बस की सीधी टक्कर में बाईक सवारों दोनों घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस की बस जो कि गोहर की तरफ से चौलचौक की ओर जा रही थी जैसे ही बस (डल) रोजगार कार्यालय के समीप पहुंची तो चौलचौक से गोहर की ओर जा रही बाईक बस के बीचोबीच सामने से जा टकराई।

जिससे बाईक में दोनों सवारों को सिर ब बाजू में चोट लगने से दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल गोहर पहुँचाया जिसमें एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आने से घायल को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठी महिला कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने अन्य कार से ओवरटेक करना चाहा व आगे से आ रही पुलिस बस से सीधे जा टकराई व बाइक पर से नियंत्रण खो दिया।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में एक व्यक्ति ने क़र्ज़े के कारण की आत्महत्या

टक्कर बहुत ही जोर से हुई जिससे आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा था कि बाइक में आग लग गई थी व स्थानीय लोगों ने आग पर तुरंत काबू पाया। गोहर हस्पताल में प्रथम उपचार के बाद घायल को नेरचौक रेफर कर दिया गया।

बाइक सवारों की पहचान में खेम राज 25, घनश्याम 24 गांव कलस डाकघर गोहर के निवासी है। खबर लिखे जाने तक गोहर पुलिस अभी मौके पर ही मौजूद है व हादसा कैसे हुआ हादसे को लेकर जाँच की जा रही है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।