उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर के तरोपका में कांग्रेस नेता की गाड़ी और स्कूटी सवार (scooty rider) युवक की आपस में टक्कर हो गई। गंभीर हालत में स्कूटी सवार युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घायल युवक की पहचान संजीव कुमार ग्राम बलोह हमीरपुर के तौर पर हुई है। गाड़ी में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव राणा सवार थे। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। कांग्रेस नेता ने घायल के उपचार का सारा जिम्मा लिया है।
प्रदेश सचिव राजीव राणा ने बताया कि वह भोरंज (Bhoranj) की तरफ से आ रहे थे इसी दौरान तारोपका के पास स्कूटी सवार संजीव बस को ओवरटेक करने के बाद उनकी गाड़ी से टकरा गया। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल तक पहुंचाया और दोनों पक्षों के बीच में समझौता हो गया है घायल के सभी उपचार का खर्चा उठाने का समझौता हुआ है।
यह भी पढ़ेंः गेहूं और लहसुन के पौधों के साथ आरोपी कर रहे थे अफीम की अवैध खेती
वहीं घायल के परिजन ने बताया कि उनको फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी बेटे का एक्सीडेंट हुआ है और कांग्रेस नेता राजीव राणा द्वारा उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया उन्होंने कहा कि राजीव राणा ने मेडिकल ट्रीटमेंट का सारा खर्चा करने का वादा किया है। जिस पर समझौता हो गया है। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार की हालत अब भी गंभीर है मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।