सर्वसम्मति से विशन दास भारद्वाज को मिली प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान

Vishan Das Bhardwaj unanimously got the command of the post of State President
सर्वसम्मति से विशन दास भारद्वाज को मिली प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi) के किसान प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय अधिवेशन में विशन दास भारद्वाज को विश्वकर्मी विकास सभा का प्रदेशाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं इस मौके पर मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
अधिवेशन में पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश के सभी जिला इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसमें सभी ब्लॉक कार्यकारिणी व अन्य विश्वकर्मी सदस्यों ने भी भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष बिशन दास भारद्वाज ने कहा कि विश्वकर्मी विकास सभा के कल्याण बोर्ड की बैठक काफी समय से आयोजित नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ेंः नड्डा का स्वभाव एकदम विनम्र, सरल और स्नेहपुरावकःनेकराम शर्मा

विश्वकर्मी विकास सभा प्रदेश सरकार से कल्याण बोर्ड की बैठक जल्द आयोजित करने की मांग उठाएगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा ही विश्वकर्मी समाज के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था। इसलिए हमें उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhvinder Singh Sukhu) जल्द ही कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित करवाएंगे।

बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि विश्वकर्मी समाज को उठाने के कार्य को लेकर विशन दास और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। विश्वकर्मी विकास सभा द्वारा समाज में उपेक्षित जातियों को इक्ट्ठा कर एक समाज का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा विकास सभा की मांगों को लेकर उनके द्वारा भी प्रदेश सरकार के समक्ष मांगे रखी जाएंगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।