उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों से अपनी योजनाओं के लिए पैसा लेने की नोटिफिकेशन जारी करने के मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने भी अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री लेखराज राणा ने कहा कि मंदिरों का पैसा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, गौ रक्षा, वेद अध्यन, संस्कृत के प्रसार और पुजारियों के प्रशिक्षण पर खर्च की जानी चाहिए। इसका प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करने में प्रयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मंदिरों में चढ़ाए जाने वाला पैसा श्रधालुओं का पैसा है और इस पैसे को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपनी योजनाओं पर खर्च करना निंदनीय है। विश्व हिंदू परिषद पिछले 3 वर्षों से राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मिलकर सरकार द्वारा अधिग्रहीत मंदिरों पर नियंत्रण छोड़ने की मांग की है। हिंदू समाज अपने मंदिरों की रक्षा करने में सक्षम है। लेखराज राणा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश में सरकार विरोधी उग्र आंदोलन करेगी। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद इंद्रप्रस्थ क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लेह क्षेत्र आता है।
संवाददाता : उमेश भारद्वाज