उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता के अंतर्गत विवेकानंद विहार कॉलोनी में बंद पड़ी जल निकासी के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिव मंदिर भट्ठा रोड के पास पैदल यात्रियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए सड़क पार करना या पैदल चलना बहुत मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार आसपास के इलाके के लोग अंधेरे में घर का कूड़ा कचरा सड़क में फेंक देते हैं।
जिस कारण से सड़क में गंदा पानी जमा हो जाता है। जिससे राहगीरों और बच्चों को सड़क पर चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यदि ग्राम पंचायत बीरता या स्थानीय प्रशासन द्वारा इस समस्या का जल्द हल नहीं किया गया तो कॉलोनी में महामारी जैसी स्थिति हो पनप सकती हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा