विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित

Vivekananda Kendra Kangra general knowledge exam result declared

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा द्वारा 20 नवंबर 2022 को आयोजित की गई सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के लगभग दो हज़ार विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

इसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 12 जनवरी, 2023 को विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज रैत, जिला कांगड़ा में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। स्मरण रहे कि 12 जनवरी प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस परीक्षा के परिणाम के अंतर्गत बारहवीं कक्षा की दिशा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली), दिव्य ज्योति (भारतीय विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ) तथा अर्शिया (एम.सी.एम.डी.ए.वी. कांगड़ा) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा ग्यारहवीं के अनित्य धीमान (रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां) समायरा ग्रोवर (जी. ए. वी. पब्लिक स्कूल कांगड़ा) तथा पीयूष (स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाएगी सुखविंदर सिंह सुक्खू व मुकेश अग्निहोत्री की जोड़ी!

दसवीं कक्षा के तहत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के अभिषेक कपूर, सानवी तथा आयुष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा नवमीं के अंतर्गत रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के ही आशिमा जम्वाल, कौशिक कपूर व जानवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी के प्रतिभागी विद्यार्थियों में सुजल भारती, किरण ठाकुर व राधिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस परीक्षा परिणाम में टॉप के 15 स्थानों में से 10 स्थान लड़कियों ने प्राप्त किए।

इस आयोजन का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न व प्रक्रिया से परिचित करवाने के साथ-साथ पढ़ाई से सम्बंधित गतिविधियों के लिए जागरूक व प्रेरित करना है।

उपरोक्त परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए अपनी पाठशाला में अध्यापकों या मोबाइल नंबर 9418105533 या 7876890394 पर संपर्क कर सकते हैं। विवेकानंद केंद्र की कांगड़ा इकाई ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाओं सहित 12 जनवरी, 2023 के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी प्रेषित किया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।