चंबाः आज पहली दिसंबर है और आज ही के दिन समूचा विश्व एडस जैसी नामुराद बीमार से कैसे पार पाया जा सके ।स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। आज भी जिला स्वास्थ विभाग ने एडस दिवस पर अपने विभाग में जागरूगता रैली निकाली।
इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आज के इस एडस दिवस पर हमारे मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की सभी छात्राओं ने एक रैली निकाली। उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य मकसद यही है कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए।
यह खबर पढ़ें: स्वयंसेवकों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर पूरे जोगिंद्रनगर में निकाली जागरूकता रैली
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी भी बीमार व्यक्ति को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि और जो लोग है, उनको जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आज के समय चंबा जिले में इस रोग से 135 लोग ग्रस्त है। जिनका की उपचार अभी भी चला हुआ है।
उन्होंने कहा कि यह बीमारी कोई ला इलाज बीमारी नही है जिसका की इलाज नहीं हो सकता है। बस इसमें बस प्रिकोॅशन लेने की सख्त जरूर होती है।