स्वयंसेवकों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर पूरे जोगिंद्रनगर में निकाली जागरूकता रैली

Volunteers take out awareness rally on World AIDS Day across Joginder Nagar
स्वयंसेवकों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर पूरे जोगिंद्रनगर में निकाली जागरूकता रैली

जोगिंद्रनगरः राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर में एनएसएस का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर तीन दिसंबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में एनएसएस के राज्य स्तरीय परियोजना समन्वयक दिलीप ठाकुर अपनी पूर्ण उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। उनकी देखरेख में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि तीन जिलों मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर से 704 छात्र एवं छात्राएं इस शिविर में भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नेरीपुल-सनौरा सड़क पर पुलिस ने 2 युवकों से बरामद किया 25 ग्राम चिट्टा

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र की युवा शक्ति में व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, विकसित करने व सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि सुबह 4ः00 बजे स्वयंसेवी प्रभात फेरी निकालकर भजन कीर्तन करते हैं, उसके बाद योग, व्यायाम व प्रार्थना सभा, बौद्धिक सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

वीरवार को सभी स्वयंसेवकों ने विश्व एड्स दिवस पर पूरे जोगिंद्रनगर में जागरूकता रैली निकाली। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि लोगों को एड्स एवं एचआईवी के बारे में जागरूक कर सकते हैं, जिससे हमारा प्रदेश और देश एड्स एवं एचआईवी मुक्त हो सके।

संवाददाताः जतिन लटावा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।