कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर जारी

War-counter-attack continues between Congress and BJP
कांग्रेस और भाजपा के बीच वार-पलटवार का दौर जारी

मंडीः- हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर और प्रदेश भाजपा महामंत्री तथा वर्तमान विधायक राकेश जम्बाल के मध्य जुबानी जंग जारी है।

जहां सोहन लाल ठाकुर द्वारा विधायक राकेश जम्बाल पर चुनाव नजदीक आता देख आधे-अधूरे कार्यों के उद्घाटन करने का आरोप लगाया है। वहीं राकेश जम्बाल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास को न पचा पाना करार दिया है।

स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि वर्तमान भाजपा विधायक चुनाव नजदीक आता देख आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए कार्यों के उद्घाटन करने में विधायक जुटे हुए हैं।

यह खबर पढ़ेंः- चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ा 75 लाख रुपये का नकद चढ़ावा

उन्होंने कहा की पिछले 5 वर्षों में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया कार्य नहीं हो पाया है। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर स्थानीय भाजपा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्बाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग आजकल रोजाना क्षेत्र में किए जा रहे उद्घाटनों से परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को उनके घर द्वार सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं का निर्माण कर जनता को समर्पित किया गया है। इसमें विपक्ष को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राकेश जम्बाल ने कहा कि भाजपा द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस के नेता सही जानकारी जनता के समक्ष रखें।
संवाददाताः-उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।