नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

War of words between BJP and Congress regarding municipal elections

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के चुनाव का ऐलान होने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा ने नगर निगम में काबिज़ होने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने चुनाव प्रभारी वार्ड प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चुनाव समितियों का गठन कर दिया है। दोनो ही नगर निगम पर अपने अपने दावें पेश कर रहे हैं तो इसके लिए जुबानी जंग भी तेज हो गई हैं।

कांग्रेस नेता व शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम के चुनावो को लेकर पूरी तरह तैयार है। कमेटियों का गठन कर लिया गया है। तजिंदर पाल बिट्टू को ऑब्जर्वर और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Cabinet Minister Harshvardhan Chauhan) को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने आठ तारिक तक आवेदन मांगे हैं।

यह भी पढ़ेंः होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोविड नियमों का पालन करना है जरूरीःबीएमओ

उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नाम तय कर हाई कमान को भेजे जाएंगे। छाजटा ने फर्जी वोट बनाने के भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के हथकंडे भाजपा अपनाती है पूर्व भाजपा सरकार में नगर निगम वार्डों की संख्या इसी मकसद से बढ़ाई थी, फर्जी तरीके से चुनाव नही जीते जा सकते हैं। शहर की जनता सब जानती हैं।

वन्ही भाजपा मीडिया सह प्रभारी करण नंदा (Karan Nanda) ने कहा कि 34 वार्डाे में प्रवासी प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं बैठको का दौर जारी है। कांग्रेस 2017 की वोटर लिस्ट पर चुनाव करा रही है। कांग्रेस पार्टी चुनावों से डरी है यह रोस्टर की घोषणा से यह साफ हो गई है। 9 अप्रेल को प्रांत के सह प्रभारी बैठक करेंगे। वार्डाे को 41 से घटाकर 34 करने का फैसला भी हाई कोर्ट में सुरक्षित है जैसे ही यह आता है बीजेपी अपने प्रत्यासियों की लिस्ट फाइनल करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।