कांगड़ा:बनेर खड्ड में अचानक बढ़ा जलस्तर…! फंसे छह लोग, दो घंटे चला बचाव अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा की बनेर खड्ड में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब 6 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि दमकल विभाग का कार्यालय बनेर खड्ड के साथ है। जब वह सुबह उठे तो देखा कि सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बनेर खड्ड किनारे पहुंचे हुए थे और इनमें कुछ श्रद्धालु पानी में नहा रहे थे। जब उन्होंने खड्ड का जलस्तर बढ़ते हुए देखा तो तुरंत अन्य कर्मचारियों को सूचित किया तथा मौके पर पहुंच गए।’

इस दौरान खड्ड में नहा रहे 6 श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में फंस गए। उन्होंने तुरंत रैस्क्यू अभियान गया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अशोक कुमार ने बताया कि अगर उनका कार्यालय बनेर खड्ड के पास न होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...