प्रदेश में एक गांव ऐसा भी जहां पानी की व्यवस्था शून्य…!

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर हिमाचल प्रदेश के जसूर पंचायत के भंडारी मोहल्ले में गत 20 दिन से पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी है। मुहल्ले के निवासियों वीना शर्मा, रिंकू ठाकुर विजय महाजन, रवि, संजू, विनोद, अरुणेश, कमलेश, सतपाल, अजय ठाकुर आदि का कहना है कि इसके चलते उन्हें टैंकर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। इन लोगों को कहना है कि कस्बे के कुछ एक हिस्सों में पानी के नियमित सप्लाई हो रही है जबकि उनके मुहल्ले में पानी की सप्लाई शून्य हैं। उन्होंने विभाग से पानी के नियमित सप्लाई की मांग की है।

वही इस संदर्भ में एसडीओ आईपीएस जसूर अनुराग शर्मा का कहना है कि जसूर स्थित आईपीएस विभाग के कुएं में पानी का जलस्तर कम हो गया है। जिसके चलते यह समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि जसूर के ठाणे क्षेत्र में कुछेक लोगों द्वारा टुल्लू पंप का उपयोग करने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जल विभाग ने एक टीम गठित की है। जो व्यक्ति टुल्लू पंप का प्रयोग करता पाया गया उसका तुरंत प्रभाव से कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अलावा जो लोग खेतों में या कंस्ट्रक्शन के कार्य में सरकारी नल कनेक्शन से पानी की पाइप लगाते पकड़े गए उनके कनेक्शन भी तुरंत प्रभाव से काट दिए जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें