छतरोली गांव में जल्द से जल्द हो पानी की समस्या का हलः राजेश पठानिया

Water problem should be solved in Chhatroli village at the earliest: Minister Rajesh Pathania
40 वर्ष बीत जाने पर भी जसूर के पास एक गांव छतरोली के कुछ घरो में अभी तक नल नहीं पहुंचा सका।

नूरपुरः हिमाचल में जल शक्ति विभाग ने केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों अरबों रुपये की योजनाएं हर घर नल और अन्य पेयजल योजना जैसी योजनाओं पर भारी भरकम राशि खर्च की है। 40 वर्ष बीत जाने पर भी जसूर के पास एक गांव छतरोली के कुछ घरो में अभी तक नल नहीं पहुंचा सका। परिवार पानी की समस्या से बेहद परेशान हैं। पानी जीवन का एक बहुमूल्य अंग होता है। यह बात जब हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार लोक बॉडी एवं संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी राजेश पठानिया के नोटिस मे आई।

सारी बातें सुनने के बाद राजेश पठानियां ने तुरंत अधिशाषी अभिंयता अमित डोगरा को फोन पर संपर्क किया। और उनके ध्यान में यह बात लाई कि 40 वर्षों से छतरोली गांव के पास जो कि हाईवे के बिल्कुल नजदीक है वहा अभी तक कुछ परिवार को पानी नहीं पहुंचा है। सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं बड़े-बड़े दावे धरातल पर कर रही है। इस पर अधिशाषी अभिन्यता ने तुरंत इस समस्या के समाधान हेतु उन्हें अगले दिन अपने दफ्तर में बुलाया। और इनकी हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी संगठन के मंत्री राजेश पठानियां ने सब पीडितो के सामने विभाग से यह मांग की कि जल्द से जल्द इन करीब 15 घरों को एक हफ्ते के भीतर नल लगा कर इनकी पानी की समस्या सदा के लिए दूर की जाए। अन्यथा वे इन लोगों को लेकर आपके दफ्तर के आगे धरना देने पर पीडित मजबूर होंगे।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।