चुंझाल में पानी की किल्लत, लाेग परेशान

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल एवं उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत दियाना के गांव चुंझाल में गर्मियां आते ही पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है। गांववासियों में प्रीतम सिंह, केहर सिंह, पवन कुमार, जोगिंदर सिंह, कर्ण सिंह, दिलीप सिंह, ज्ञान सिंह, मोहित, देस राज, हरबंस सिंह, काकू राम व सुनील सिंह सहित अन्य ने बताया उनके गांव में हर तीसरे दिन विभाग द्बारा पानी तो छोड़ा जाता है, लेकिन इस दौरान भी गांववासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, जिस कारण उन्हें अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

बताया कई गांववासियों ने पानी स्टोर करने के लिए टंकियां तो बना रखी हैं, लेकिन उसमें भी करीब एक फुट पानी इसलिए रखा हुआ है, ताकि गर्मियों में टंकियां फट न जाएं। लोगों के विभाग से फरियाद लगाई है कि जब तक उनको मलहन्ता पेयजल टैंक से आपूर्ति नहीं होती, तब तक उन्हें दिए जाने
वाली पेयजल आपूर्ति का समय डेड घंटा से तीन घंटा कर दिया जाए, ताकि उन्हें कुछ हद तक राहत मिल पाए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

वहीं, विभागीय जेई संजय चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा उक्त गांववासियों की समस्या के स्थाई हल के लिए उनको मलहन्ता से पानी की सप्लाई देने की विभाग ने प्रक्रिया चलाई हुई है, लेकिन पाइपों की कमी कारण फिलहाल उनकी समस्या का हल नहीं बन पा रहा है। उन्हाेंने कहा कि पहले उक्त गांव मलहन्ता पेयजल टैंक से ही जुड़ा हुआ था, लेकिन लोगों की जिद्द पर विभाग ने उन्हें दियाना के साथ जोड़ दिया। बताया अब फिर लोग मलहन्ता से जुड़ना चाहते भी हैं, इसके लिए पाइपों की कमी उसमें आड़े आ रही हैं।