एक माह तक छोटी काशी के भूतनाथ मंदिर में नहीं चढ़ेगा जल, शुद्ध मक्खन से होगा बाबा का श्रृंगार

Water will not flow in the Bhootnath temple of Chhoti Kashi for a month, Baba's makeup will be done with pure butter
शुक्रवार तारा रात्रि से शुरू हो जाएगा शिवरात्रि महोत्सव- 2023

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश देव भूमि है और यहां पर हर प्रकार के त्योहारों को बड़े ही उत्साह और परंपरा के अनुसार मनाया जाता है। इसी के चलते छोटी काशी मंडी में आने वाली महाशिवरात्रि तक अब परंपरा के अनुसार तारा रात्रि से बाबा भूतनाथ पर जल का अभिषेक नहीं किया जाएगा। शुक्रवार रात से ही बाबा भूतनाथ पर पूजा अर्चना करने के बाद करीब एक माह तक केवल मक्खन का लेप लगाया जाएगा। जिसमें बाबा भोलेनाथ के देश में प्रसिद्ध व ऐतिहासिक मंदिरों में विराजमान रूपों को मक्खन के साथ उकेरा जाएगा। जिससे महाशिवरात्रि तक बाबा भोलेनाथ के कई रूपों के दर्शन छोटी काशी में भक्तों को करने के लिए मिलेगें।

इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन मक्खन को उतार कर बाबा भूतनाथ पर जल का अभिषेक किया जाएगा और उनके दर्शन करने का सौभाग्य करीब एक माह बाद मिलेगा। बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि मंदिर में कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी शुक्रवार से बाबा भूतनाथ पर केवल मक्खन चढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए गांवों से देसी गौ माता का शुद्ध मक्खन लाया जा रहा है जिससे पहले दिन लगभग 21 किलो मक्खन से श्रृंगार किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःअब लोग कहीं से भी करा सकेंगे HRTC बसों की बुकिंग! 

इसके साथ ही बाकी दिनों के लिए डेयरी से बिना नमक वाला मक्खन भी स्पेशल तौर पर मंगवाया जाता है।देवानंद सरस्वती ने बताया कि हमारी परंपरा और संस्कृति सनातन के स्तंभ है और इसे आगे भी इसी प्रकार से सहेज कर रखा जाएगा साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि तारा रात्रि से ही शिवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है और फिर महाशिवरात्रि का महोत्सव मंडी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनायी जाती है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।