तेज बारिश से श्री नैना देवी के प्रांगण में हुआ जलभराव

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में तेज बारिश से नाले उफान पर है तो कहीं जलभराव की अलग-अलग तस्वीरें देखने को सामने आई है। जहां पर डाइट जुखाला में बाहरी प्रांगण में जलभराव हो गया, वहीं पर कई जगह नदी-नाले उफान पर नजर आए। धार्मिक स्थल श्री नैना देवी कि पोडियों से बहता पानी ऐसे लग रहा था कि जैसे किसी खड्ड का पानी उफान पर हो।

तेज बरसात की अलग-अलग तस्वीरें बिलासपुर में देखने को मिली। डाइट जूखाला में तो पढ़ने वाले स्टूडेंट को घर जाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि पूरा प्रांगण जल में जलभराव हो गया।

डाइट जूखाला के प्रबंधक दीप चंद ने बताया कि बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा प्रांगण ऐसे हो गया जैसे कोई खड्ड बह रही है और छात्रों को घर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार से व प्रशासन से मांग की है कि इस आने वाले पानी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं नहीं तो इमारत के साथ-साथ काफी नुकसान हो सकता है।