ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हम तत्परः डॉ. भार्गव

We are ready to provide health facilities to the villagers: Dr. Bhargava

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

ग्राम पंचायत सिमस में बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन केयर फॉर यू हैल्थकेयर एवं स्माइल बड्डी डेंटल क्लीनिक जोगिंद्रनगर के सौजन्य से किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई।

जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस कैम्प में सामान्य रोगों के चिकित्सकों सहित हृदय रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर आदर्श भार्गव, हृदय व दन्त चिकित्सक डॉक्टर नमिषा बिष्ट, केअर 4 यु हेल्थकेअर के संचालक अर्जुन बड़वाल शामिल रहे।

साथ ही इस कैंप में कॉरेस्ट्रोल, बीपी, शुगर, ईसीजी आदि की सुविधा स्थानीय लोगों को मुहैया करवाई गई। इस सुविधा का लाभ स्थानीय लोगों ने मुफ़्त में लिया। ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल ने कहा कि वे धन्यवाद करते हैं केयर फॉर यू हैल्थकेयर एवं स्माइल बड्डी डेंटल क्लीनिक जोगिंद्रनगर का जिन्होंने उनकी पंचायत में आकर यह कैंप लगाया। विवेक जसवाल ने कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे ही कैम्पों का आयोजन होता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः विवेकानंद जयंती पर गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ वेटनरी फार्मेसिस्ट टंग में कार्यक्रम आयोजित

वहीं, डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है जिस कारण वे जमीनी स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तत्पर है डॉ. भार्गव ने कहा कि उनका उद्देश्य दिल के मरीजों की जांच सही समय पर करना है ताकि भविष्य के महंगे खर्चाे से यहाँ की आम जनता को बचाया जा सकें।

वहीं, दंत चिकित्सक नामिषा बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग अपने दांतों के प्रति गंभीर नहीं है जिस कारण समय से पहले ही उन्हें दांतो की बीमारियां हो जाती है और लोग समय से पहले अपने दांतों को खो देते है उन्होंने कहा लोगों को समय रहते अपने दांतो को अपने नजदीकी दंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके।

संवाददाताः ब्यूरो जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।