मतगणना के दिन कबायली जिलों में मौसम डाल सकता है खलल

Weather can disturb tribal districts on counting day
धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. इस दिन प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से 10 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। जबकि धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मतदान के दिन मौसम साफ़ रहा था।

यह भी पढ़ेंः मतगणना के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाः डीसी

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आगामी 2 दिन तक ऊपरी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू जिलों में बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि हिमाचल में इस दौरान तापमान के समान्य रहने के आसार है। हिमाचल के केलांग में न्युनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जबकि शिमला में आज का न्युनतम तापमान 6.7 रहा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।