कल से बिगड़ सकते है मौसम के मिजाज,येलो अलर्ट हुआ जारी

Weather patterns may worsen from tomorrow, yellow alert issued
कल से बिगड़ सकते है मौसम के मिजाज,येलो अलर्ट हुआ जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल में प्रदेश के मध्यम पर्वतीय क्षेत्र व मैदानी इलाकों में 17 मार्च तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने इस बीच 2 दिन 13 व 14 मार्च को तूफान चलने और आसमानी बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।

शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में मौसम साफ रहा। प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। जिससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी भी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मौके पर निपटाए 266 मामले

ऊना जिले में सबसे अधिक 32 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह शिमला में 19.4, सुंदरनगर में 27.5, भुंतर में 27.4, कल्पा में 18.0, धर्मशाला में 24.2, सोलन में 26.5, कांगड़ा में 27.7, मंडी में 28.8, बिलासपुर में 28.5, हमीरपुर में 29.3, चम्बा में 26.6, नारकंडा में 13.4, कसौली में 24.7 व कुफरी में 13.6 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।