उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी अब रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। मंगलवार को ऊना में 11 साल बाद फिर अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 2013 में 45.2 डिग्री पहुंचा था। लू के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के नौ स्थानों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है। मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर में लू चली।
गुरुवार के लिए मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 30 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 4 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। उधर, अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है।
गांवों में कई पेयजल योजनाएं सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करना भी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती भरा कार्य हो गया है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित कुल्लू, मंडी, सिरमौर और सोलन के निचले क्षेत्रों में दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी शिमला में भी गर्मी का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।