गर्मी की मार…! बच्चों का हाल बेहाल, 60 छात्र हुए बेहोश

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों का हाल बेहाल है। दरअसल बिहार के अधिकांश शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। वहीं औरंगाबाद जिले में तो पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए है।

ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं। जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण अब तक करीब 60 छात्राएं बेहोश हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...