प्रदेश में आज से 2 जून तक भारी बारिश और तूफान, यैलो अलर्ट

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में बढ़ती गर्मी से 1 जून से हल्की राहत मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से एक सप्ताह तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 5 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है। 1 जून को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

आज से 2 जून तक कई भागों में अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। जिससे प्रदेश में गर्मी से राहत मिल सकती है। उधर, मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में प्रचंड गर्मी जारी है। आज भी इन क्षेत्रों के लिए हीट वेव का यैलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं इसके बाद मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें