आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी…! गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। प्रदेश में अब 18 से 21 जून तक गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन के लिए सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर जिले में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है।

इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है। लू की चेतावनी देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रदेश में 10 साल बाद शिमला में तापमान 31 डिग्री हुआ है। विभाग की मानें, तो 18 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। 19 व 20 जून को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश हो सकती है। 18 जून के बाद भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार है, मगर अगले 72 घंटों के दौरान गर्मी में इजाफा होगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...