भीषण गर्मी का प्रकोप…! पेज जल योजनाएं हुईं बुरी तरह प्रभावित

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके चलते कुल 22 में से 14 पेज जल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में अब एक दिन छोड़कर ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी। हो सकता है कि आने वाले समय में यदि गर्मी का आलम यही रहा तो पेयजल संकट गंभीर हो सकता है। जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि प्रभावित पेयजल योजनाओं से पर्याप्त मात्रा में पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने बताया कि 22 में से 14 योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है जबकि अन्य योजनाओं पर भी काफी असर पड़ रहा है। चौधरी ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना कोहला कलूर, बड़ा चोडू, टिल्लू जलाड़ी, वेका बेला, साई मटवाड़, नोहंगी भूंपल, कमलाह बल्ह पटियाला, कोहला कलूर चोआ चकराला, भजवाल, मंझला बन हार रंगस, जोल सप्पड, पनियाला रंगस,  जीहण तथा नियाटी मंझोट पेयजल योजनाओं पर असर पड़ा है। जिसके कारण इन योजनाओं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अमित चौधरी ने लोगों को हिदायत दी है कि पेयजल का सदुपयोग करें उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह विभाग का सहयोग करें।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...