उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में 69 दिन बाद सूखा खत्म हो सकता है। आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। प्रदेश में एक अक्तूबर को सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश के साथ विदा हुए मानसून के बाद से प्रदेश में अभी तक बारिश नहीं हुई है। बीते दिनों प्रदेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी ही दर्ज की गई। प्रदेश में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं।
पेयजल और बिजली परियोजनाएं भी इस कारण प्रभावित हो रही हैं। अब 7 दिसंबर की रात को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। सात दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मंडी, बिलासपुर, ऊना और कांगड़ा के मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट शिमला