हिमाचल में मौसम लेगा करवट, आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना

ड्राई स्पेल से मिलेगी राहत
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच आज से मौसम करवट लेने को है जिसके बाद ड्राई स्पेल के खत्म होने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 8 जनवरी से 12 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना जताई है। 8 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिसका असर प्रदेश के लिए अधिकतम क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। 8 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों को दिलाई पद की शपथ

मौसम विभाग शिमला के अनुसार कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होगी। वहीं मध्य पर्वतीय क्षेत्र सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में भी ताजा हिमपात होने का पूर्व अनुमान जताया गया है। बात अगर मैदानी इलाकों की की जाए तो बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने वाली है।

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीं सुबह और शाम के समय में ठंड का कहर जारी रहेगा। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से करीब डेढ़ महीनों से चल रहा ड्राई सेल खत्म होगा जिस वजह से मैदानी इलाकों में जून की समस्याओं से निजात मिलेगी।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।