रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में पहुंची वेटलिफ्टर मीराबाई चानू व भारतीय हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल

मीट द चैंपियनज कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सौजन्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित मीट द चैंपियनज़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू व अंतर्राष्ट्रीय भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में जिले भर के लगभग 75 स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के चलते स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदयाओं को पुष्पवृंद भेंट कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्यों का भी स्वागत किया। स्कूल के संगीत शिक्षक मानसिंह ने अपनी मधुर आवाज़ में भोले शंकर जी का एक भजन प्रस्तुत किया। साथ ही एनसीओई की लड़कियों ने योगा के महत्व को बताते हुए आर्टिस्टिक योगा की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के चलते स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि आज हमारे स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पधार कर हमारे स्कूल व आसपास के स्कूलों से आए बच्चों को खेलों के विषय में जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेलें आज की युवा पीढ़ी के लिए अति आवश्यक हैं। जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान ये अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों से रूबरू हुईं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार, पोषण, स्वास्थ्य व खेलों के महत्व के विषय में जानकारी दी तथा उनसे इन विषयों पर प्रश्न भी पूछे, जिनके बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ उत्तर दिए। इसके अतिरिक्त बच्चों ने भी मीराबाई चानू व रानी रामपाल से अलग-अलग विषयों व खेलों से संबंधित उत्सुकता पूर्वक प्रश्न पूछे जिनके उत्तर देकर उन्होंने बच्चों को संतुष्ट किया। इसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य को ठीक रखने व स्टैमिना बनाने के लिए व्यायाम के कुछ टिप्स भी बच्चों के साथ सांझा किए। फिर इन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में बच्चों के साथ खेल संबंधी कुछ गतिविधियॉं भी कीं और उनके साथ बास्केटबॉल खेला।

जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। तदोपरांत उन्होंने स्कूल के टेबल टैनिस हॉल, वेटलिफ्टिंग हॉल, जिमनास्टिक हॉल, सोना बाथ, स्टीम बाथ, ज़कूज़ी व फीजियो थैरेपी सैंटर का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत में मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदय, अन्य गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों व बच्चों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया और बच्चों को संतुलित आहार, पोषण, व्यायाम व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने खेलों के नए-नए नियमों तथा जीवन में उनके महत्व के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज़ के डायरेक्टर डॉ. जेआर कश्यप, डॉ. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य अतिथि महोदयाओं को शॉल, टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी, रवि भारद्वाज, रेणु मराठा, रवि जंबाल व स्कूल के समस्त शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।