रेनबो में वेटलिफ्टिंग कैंप का हुआ समापन

Weightlifting camp ends at Rainbow
रेनबो में वेटलिफ्टिंग कैंप का हुआ समापन

उज्जचल हिमाचल। नगरोटा बगवां
खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में वेटलिफ्टिंग कोचिंग कैंप का समापन 24 दिसंबर को हुआ। इस कैंप में भाग लेने के बाद यह भारोत्तोलक नागर क्वाइल तमिलनाडु में होने जा रही यूथ सीनियर व जूनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग चौंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के 26 भारोत्तोलक भाग लेने जा रहे हैं।

यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर, 2022 से 7 जनवरी, 2023 तक चलेगी। जिसमें रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सुवंश ठाकुर से प्रदेश को नेशनल मेडल की पूरी उम्मीद है। इनके अतिरिक्त अन्य वेटलिफ्टरों में सोलन के गोल्डी, चंबा के कल्याण सिंह तथा किन्नौर की नताशा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अब यह टीम 26 दिसंबर को नागर क्वाइल के लिए यहॉं से रवाना होगी।

यह भी पढ़ेंः हवाई अड्डे के साथ लगते क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों के लिए एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाएंः किशन कपूर

यह कैंप कोच मिथुन शर्मा व चंचल यादव की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस कैंप के समापन समारोह पर हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के प्रदीप शर्मा, राजकुमार जंबाल व डॉक्टर छवि कश्यप ने कैंप के सभी भारोत्तोलकों को राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मधु चौधरी, अंकुश मेहरा व अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।