12 हजार शिक्षकों के पद भरे जाने के फैसले का स्वागत

Welcome to the decision to fill the posts of 12 thousand teachers
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का किया आभार प्रकट
उज्जवल हिमाचल। गोहर

हिमाचल प्रदेश बेरोजगार शिक्षक संघ के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री की ओर से शिक्षकों के 12 हजार पद भरे जाने को लेकर दिए बयान का स्वागत किया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाल ही में बताया था कि प्रदेश सरकार स्कूल और कॉलेज कैडर के अध्यापकों के 12 हजार पदों पर भर्ती करेगी। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार शिक्षक संघ ने कहा कि हम शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व मुख्य संसदीय सचिव पालमपुर के लोकप्रिय विधायक आशीष बुटेल का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़ें : लेंटर को तोड़कर दुकान में घुसा बोल्डर, लाखों का हुआ नुकसान

एक बयान में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह, मुख्य संगठन सचिव पुरुषोत्तम, कोषाध्यक्ष स्वरूप कुमार, नीरजा रनौत, कुलदीप राणा, मोहित, पंकज सैनी, निर्जला, प्रवीण कुमार और विवेक डोगरा ने कहा की सरकार के इस फैसले से एक ओर जहां शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की कमी पूरी होगी। वहीं बेरोजगार अध्यापकों की लंबे समय से चली आ रही नौकरी की मांग भी पूरी होगी। इस फैसले के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

संवाददाता : संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।