आ गई गेहूं कटाई के लिए सस्ती मशीन, किसानों की बदल रही तकदीर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर के थाना गांव में प्रगति शील किसान देशराज पुत्र वीर सिंह ने गेहूं की कटाई मशीन डीपर कम बाइंडर के माध्यम से अपनी खेती बाड़ी को आसान बनाया है। देशराज का कहना है कि उनके पास लगभग 15कनाल भूमि है। देशराज को इस गेहूं कटाई मशीन में प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा अढ़ाई लाख रुपए का अंशदान 2023-24 में दिया गया था। इस मशीन के अंशदान से देशराज का कहना है कि समय पर गेहूं की फसल की कटाई समय पर कर ली। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा दी गई खीरा, करेला, घीया इत्यादि सब्जियों की खेती की है।

उन्होंने बताया कि मुझे इस प्लान से लगभग 50 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है और इस मशीन से पहले 20 हजार रुपए का खर्च केवल गेहूं की फसल की कटाई पर आता था। उन्होंने कहा कि इस मशीन को खरीदने से पहले लगभग दो लाख रुपए लोगों की फसल काट कर यह मशीन ली है। इस मामले में नूरपुर में मौजूद कृषि विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर शैलेष पाल सूद का कहना है कि यह मशीन लोगों में जागरूकता का विषय बन गई है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें