बीज गुणन क्षेत्र में गेहूं की बिजाई हुई शुरू

Wheat sowing started in seed multiplication area
बीज गुणन क्षेत्र में गेहूं की बिजाई हुई शुरू

जोगिंद्रनगरः मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर में कृषि विभाग के फार्मों में गेहूं की बिजाई का कार्य शुरू हो गया है। बीज गुणन परिक्षेत्र की 4.76 हेक्टेयर भूमि पर अनुमानित चार क्विंटल से अधिक बीज की बुआई की जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अप्रैल में गेहूं के बीज की फसल तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया की ब्रिगैट बनी नादौन की बहू

कृषि विकास अधिकारी गहणू राम ने बताया कि कृषि विभाग के मापदंडों के अनुसार बीज गुणन परिक्षेत्र में गेहूं की बिजाई का कार्य शुरू किया गया है। जिले के जोगिंद्रनगर में गेहूं की बिजाई को लेकर अनुमानित तीन हजार क्विंटल बीज की खपत रहती है। 90 प्रतिशत किसान गेहूं की फसल लगाते हैं।

चौंतड़ा, लडभड़ोल में भी गेहूं की खेतीबाड़ी की जाती है। कृषि विकास अधिकारी गहणू राम ने कहा कि इस बार जोगिंद्रनगर बीज विक्रय केंद्र में साढ़े पांच क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया गया। चौंतड़ा और लडभड़ोल में भी करीब 1,500 क्विंटल गेहूं का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया गया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।