जब आशा कुमारी ने खुद ही रुकवाए ‘मुख्यमंत्री आशा कुमारी’ नाम के नारे…

पार्टी वर्करों से सीट जीतने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा

When Asha Kumari herself stopped the slogans named 'Chief Minister Asha Kumari'
डियूर गांव में लगे "हिमाचल का मुख्यमंत्री कैसा हो, आशा कुमारी जैसा हो" के नारे

डलहौज़ी : कांग्रेस पार्टी के प्रचार के दौरान मंगलवार को डियूर गांव में उस वक्त स्थिति थोड़ी अटपटी हो गई जब डलहौज़ी विधायिका आशा कुमारी ने अपने ही पार्टी वर्करों को “हिमाचल का मुख्यमंत्री कैसा हो, आशा कुमारी जैसा हो” के नारे लगाने पर डांटा और उन्हें डलहौज़ी सीट बड़े अन्तर से जीतने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। गौरतलब है कि कई ओपिनियन पोल और सर्वे के नतीजे दिखा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर सकती है और आशा कुमारी सातवीं बार डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायिका चुनी जा सकती है। राजनीतिक गलियारों में भी ऐसी अटकलें लग रही हैं जिनके अनुसार आशा कुमारी जो विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायिका हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बना सकती है।

हालांकि आशा कुमारी ने ऐसी सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का फैसला कांग्रेस हाईकमांड करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी में चुनाव से पहले किसी को भी मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित करने का रिवाज़ नहीं है और ऐसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर आखिरी फैसला कांग्रेस की हाई कमान का होता है और इस बार भी वह जो भी फैसला करेगी उन्हें मंज़ूर होगा।

यह भी पढ़ें : हमारे 5 साल कांग्रेस के 60 सालों पर पड़ेंगे भारी: अनुराग ठाकुर

इससे पहले आशा कुमारी ने संघणी, भांदल और लनोट गांवों का दौरा कर लोगों को सम्बोधित किया। अपने चुनाव प्रचार दौरान आशा कुमारी ने विरोधी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार महिला विरोधी सरकार है और केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर भी प्रदेश की महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। चुनाव से पहले भाजपा के नेता महिला सम्मान पे बड़े-बड़े प्रवचन देते है लेकिन चुनाव जीतते ही पलट जाते हैं।

भाजपा सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में कहती है की वो बीपीएल परिवार की बेटीयों को शादी पर 51,000 रूपए देंगी। वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री महिलाओं पर अत्याचार करने वाले पाखंडी बाबा लोगों की शरण में जाते हैं और चुनाव से पहले उनकी खुशामद करते हैं। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को नज़रअंदाज़ करने वाली भाजपा को प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में बराबर सबक सिखायेगी।

आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट के खातिर कभी महिलाओं से छलावा नहीं करती वे जो वायदा करती है वो निभाती है और कर के भी दिखाती है। उन्होंने कहा की लोग समझदार है और इस बार वह महिलाओं के हितों की रक्षा करने वाली सरकार को चुनेंगे। आशा कुमारी ने जाते जाते जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आगामी चुनावों में सोच समझकर मत डालने के लिए आग्रह किया। गौरतलब है कि अपने घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी ने ‘हर घर लक्ष्मी, नारी सम्मान निधि’ योजना की घोषणा की है जिसके तहत हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को मासिक 1500 रुपया देने का वादा किया है।

संवाददाता : ब्यूरो डलहौज़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।