भारत में लोगों को कब मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, आज बताएंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसके साथ कोरोना की वैक्सीन खोजने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। वहीं भारत में भी कोरोना की वैक्सीन पर काम तेजी से चल रहा है, लेकिन फिलहाल ये सवाल सबके मन में है कि आखिर भारत में लोगों को कोरोना की वैक्सीन कब तक मिलेगी और सबसे पहले किसे वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे ही कई सवालों के जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज संडे संवाद कार्यक्रम के जरिए देंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा है- कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत की योजना के बार में ज्यादा जानने के लिए दोपहर एक बजे ट्यून करें। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- हमें कोरोना की वैक्सीन कब तक मिलेगी। सबसे पहले वैक्सीन किसे लगाई जाएगी। 2021 की दूसरी तिमाही में लिए सरकार के पास कोरोना टीकाकरण को लेकर क्या लक्ष्य है? ऐसे कई सवालों के जवाब रविवार को संडे संवाद कार्यक्रम के जरिए दिया जाएगा।