कहां बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के मैच ?

Where can I watch India vs New Zealand matches without spending any money?
कहां बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के मैच ?

डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। 3 मैचों की T-20 और वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 नवंबर को वेलिंगटन में होने जा रहा है। इस सीरीज में जहां एक तरफ वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ियों के बिना हार्दिक के नेतृत्व में युवा टीम के साथ अपना दम भरेगी।

इस सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर की बात करें तो अमेजन प्राइम वीडियो है, जहां ये सीरीज दिखाई जाएगी। फैंस के सामने इस सीरीज को देखने के लिए अच्छी खासी रकम चुकाने की समस्या थी क्योंकि किसी भी टीवी चैनल पर यह मुकाबला नहीं दिखाया जाने वाला था।

यह भी पढ़ें: चुनाव डयूटी देने आया नगरोटा बगवां का कर्मचारी चार दिन से लापता, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

लेकिन हम आपकी इस समस्या का हल लाएं हैं, जिससे न तो आपको किसी ऐप की सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत होगी और न ही आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। आप फ्री में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस T-20 और वनडे सीरीज को देख पाएंगे।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक मोटी रकम देनी पड़ सकती है। यदि आप इस सीरीज को मुफ्त में देखना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा सीरीज से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए उज्जवल हिमाचल की वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।