नूरपुर में कौन जीतेगा टिकट की जंग!

Who will win the ticket battle in Nurpur!
कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया, भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का, कांग्रेस पूर्व विधायक अजय महाजन

नूरपुर : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है। नूरपुर विधासभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपने प्रचार में जुट गई हैं। हालांकि दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस खेमे से अजय महाजन और भाजपा खेमे से वन एंव खेल मंत्री राकेश पठानिया तो वहीं भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का नूरपुर की जनता के दरबार में अपना जनाधार मजबूत कर नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से जनता को लुभाने में जुट गए हैं। तीनों नेता जनता के बीच अपना जनाधार दिखा कर चुनावों में अपनी जीत का दावा करने में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि दोनों ही पार्टियों ने अभी तक नूरपुर हल्के से अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। राकेश पठानियां ने जौंटा व खैल पंचायत में अपना जनाधार दिखाकर विकास के नाम पर वोट मांगे। वहीं रणबीर सिंह निक्का अपनी पत्नी के साथ नुरपुर विधासभा क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर जनता से वोट मांगने दिखे। बता दें की भाजपा नेता होने के बाबजूद रणवीर सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अगर भाजपा शीर्ष नेतृत्व उन्हें नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की टिकट नहीं देता है तो वह आजाद प्रत्याशी के रुप में इस चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा में हमने भाजपा को सींच कर पार्टी का संगठन खड़ा किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का सबसे ऊंचा मतदान केन्द्र, जहां लोगों को जाना पड़ता है पीठ या पालकी में

वहीं अगर बात करें तो आम आदमी पार्टी की तो आप ने अभी तक नुरपुर में कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया। जिसके चलते बहुत से स्थानिय नेता नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से आप की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति के समीकरण किस ओर रुख लेते हैं और आने वाले समय में कौन नूरपुर का सरताज बनता है।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।