जो करेगा पेंशन बहाल उसे ही मिलेगा वोट!

Whoever will restore the pension, only he will get the vote!
विधानसभा क्षेत्र में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान की शुरुआत की गई है

कांगड़ा: कांगड़ा नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के द्वारा वोट फॉर ओपीएस मुहिम की शुरुआत खंड कांगड़ा मिनी सचिवालय के मीटिंग हॉल से महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने की। इस अवसर पर कांगड़ा जिला प्रधान राजेंद्र मिन्हास ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले कल पोस्टर अभियान की शुरुआत के बाद यह दूसरे विधानसभा क्षेत्र में वोट फ़ॉर ओपीएस अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित सैंकड़ों कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल के कर्मचारी उसी पार्टी को वोट करेंगे जो पुरानी पेंशन बहाल करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक कर्मचारी नेताओं और नेताओं के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए वोट करते आए थे। जबकि, नेताओं ने एनपीएस रूपी घटिया योजना को हजारों कर्मचारियों पर थोप उनका बुढापा बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट फैसले: NTT पालिसी को मंजूरी, सरसों के तेल पर सब्सिडी

उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद एक हजार से पन्द्रहसो पेंशन एक भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में वोट फ़ॉर ओपीएस मुहिम शुरू की गई है।

इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, राज्य महिला विंग संगठन सचिव पूजा सबरवाल, कांगड़ा खण्ड प्रधान राजीव समकरिया, खण्ड प्रधान नगरोटा संदेश चौधरी, जिला कांगड़ा कोषाध्यक्ष विरेश भारती, कांगड़ा सह सचिव जगत राम, जिला कांगड़ा महिला विंग प्रधान ऋतू शर्मा, पीटीएफ प्रधान कांगड़ा कमलजीत, मधु राणा और सैंकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने एक जागरूकता रैली निकाल कर पेंशन बहाली का संदेश भी सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।

संवाददाताः अंकित वालिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।