ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी भी पॉजिटिव

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। दो दिन पहले संक्रमित पाए गए जौंटा के युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। 24 साल की महिला को बैजनाथ कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। महिला का पति 30 वर्षीय युवक कुछ दिन पहले ही घर पहुंचा था व दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। संक्रमित युवक बैजनाथ स्थित कोरोना केयर सेंटर में उपचाराधीन है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।