पेंटिंग के माध्यम से दिया लाेगाें काे संदेश

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोविड-19 को लेकर जिला मंडी की जंजैहली घाटी के सुप्रसिद्ध चित्रकार हरदेव सिंह द्वारा पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया है। हरदेव सिंह पेशे से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक के पद पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुलाह (शिक्षा खंड सराज प्रथम) में सेवारत है। अब तक उनकी 14 कलाकृतियां अखिल भारतीय कला प्रदर्शनियों में चयनित होकर प्रदर्शित हो चुकी है। पिछले वर्ष हिमाचल आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर भी इन्हें प्राप्त हुआ है।

इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर आर्ट प्रमोशन के उद्देश्य से 4 प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं। इनका शौक पिछले दो दशक से चित्रकारी में रहा है और अपनी चित्रकला से सबको आकर्षित व प्रभावित करते रहे हैं। बताते चलें कि दे कि वर्तमान में फैली वैश्विक कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चला
हुआ है।

इस बीच इन्होंने अपनी पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है और इन पेंटिंग का मुख्य उद्देश्य वीर कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट करना है, जो इस महामारी से लड़ रहे हैं। हरदेव सिंह ने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को इस बीमारी से लड़ने के लिए जागरुक व इस विधि के द्वारा संदेश दिया है। चित्रकार हर हाल ही में ‘कोरोना योद्धाओं को सलाम’ शीर्षक पर एक पेंटिंग बनाई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इस पेंटिंग में कोरोना से लड़ने वाले अधिकतर उन योद्धाओं को दर्शाया गया है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं लॉकडॉन के दौरान दे रहे हैं। पेंटिंग में डॉक्टर, नर्सेज, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, मीडिया, जल शक्ति विभाग, खाद्य आपूर्ति, सफाई कर्मचारी व एंबुलेंस चालक आदि को दर्शाया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लॉकडाउन के चलते हम सभी को सरकार के आदेशों की ठीक से पालना करनी चाहिए और ‘घर में ही रहें, सुरक्षित रहे’।