शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में करता रहूंगा काम: संजय पराशर

कहा, चुनाव नतीजे का सामाजिक सरकारों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

Will continue to work in the field of education, health and employment - Sanjay Parashar
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में करता रहूंगा काम-संजय पराशर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय पराशर ने कहा है कि वह जसवां-परागपुर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे सामाजिक सरकारों को पहले की तरह ही निभाते रहेंगे और चुनाव नतीजे का ऐसे कार्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गांव स्वाणा में संजय ने विधानसभा चुनाव में तेरह हजार चार सौ मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह इस समर्थन के लिए क्षेत्र की जनता के समक्ष नतमस्तक हैं। और चुनाव में विजय न मिल पाने के बाद भी वह अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे।

पराशर ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण उन्हें मजबूरी में सामाजिक कार्य रोक देने पड़े थे। लेकिन अब इसके हटते ही फिर से मेडीकल कैंपों का आयोजन शुरू कर दिया है। कहा कि शनिवार को परागपुर के जन औषधि केंद्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें कैंप में पहुंचे मरीजों की आखों की जांच की गई और निशुल्क दवाईयां व चश्मे वितरित किए गए। पहले की तरह ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए उनसे जो बन पड़ेगा, हर संभव मदद की जाएगी।

संजय ने कहा कि वह जसवां-परागपुर क्षेत्र में आम जनता की सेवा करना चाहते हैं और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा। अपने संसाधनों से आम जनमानस की सहायता करने का उनका धैर्य निरंतर जारी रहेगा। जीवन की अंतिम सांस तक वह क्षेत्र की जनता के साथ जुड़े रहेंगे। पराशर ने कहा कि उन्होंने फ्री इंग्लिश लर्निंग व कंप्यूटर सेंटर्स में तीन महीने से लेकर दो वर्ष तक के कंप्यूटर कोर्स शुरू कर दिए हैं। जिससे कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को फायदा होगा तो युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढेंः रोहड़ू के चिडग़ांव में भीषण आग का तांडव

कहा कि इन केंद्रों में विद्यार्थी व युवा कभी भी प्रवेश ले सकते हैं। इन कंप्यूटर सेंटर्स के होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का प्रावधान भी होगा। संजय पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के युवाओं को नौकरी हासिल करने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अगले वर्ष के आंरभ में ही क्षेत्र में निजी स्तर पर रोजगार केंद्र खोल दिया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के साथ सामंजस्य बिठाकर युवाओं को घर-द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। संजय ने कहा कि वह क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों की भी समीक्षा कर रहे हैं, और नए वर्ष में किस सियासी दल में जाना है।

इसका निर्णय समर्थकों व कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद जल्द ले लिया जाएगा। पराशर ने कहा कि अब वह जसवां-परागपुर में राजनीति व सेवा एक साथ करेंगे। चुनाव परिणाम हालांकि अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन इस चुनाव से उनसे बहुत कुछ सीखा है और भविष्य की राजनीति में यह अनुभव जरूर काम आएगा। शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर वह आगे भी चर्चा करेंगे और कार्य भी।

संवाददाताः डाडासीबा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।