नप ज्वालामुखी की दो पार्किंगों की 90 लाख 25 हजार में नीलामी, एक वर्ष तक आवंटित रहेगा ठेका

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालाजी कांगडा

नगर परिषद ज्वालामुखी में आज दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया।
इस खुली बोली में 4 लोगों ने भाग लिया।नगर परिषद ज्वालामुखी की दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए इस बोली का आयोजन किया गया।यह पार्किंग आगामी एक वर्ष के लिए ठेके पर दी गयी है।

पार्किंग के लिए खुली बोली नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई।
कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड ज्वालामुखी की दो पार्किंग को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया।चार ठेकेदारों ने बोली में भाग लिया।

बोली 72 लाख से शुरू हुई और एक ठेकेदार भवानी इंटरप्राइज ने सबसे बड़ी बोली लगाकर दोनों पार्किंगों को लिया।
दोनों पार्किंग एक साल के लिए 90 लाख 25 हजार पर नीलम की गई हैं।नगर परिषद ज्वालामुखी के पास अपनी 2 पार्किंग हैं, पिछले बर्ष कोरोना महामारी के कारण आठ माह तक ही पार्किंग ठेके पर दी गई थी और नीलामी 47 लाख में हो पाई थी।