पिपली में कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लैब खुलने से ग्रामीणों को मिलेगी घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा

With the opening of Krishna Diagnostics Lab in Pipli, villagers will get door to door health facilities
धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने पर लैब में बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी!

जोगिंद्रनगर (पिपली): उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली में नए खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में कृष्णा डायग्नोस्टिक्स कम्पनी आज से मरीजों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट करेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में उपचार के लिए आने वाले लोगों को विभिन्न टेस्ट करवाने के लिए न तो करतार में खड़ा होना पड़ेगा, और साथ ही निःशुलक सुविधा भी मिलेगी। लैब प्रभारी अनिता कुमारी ने बताया कि धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने पर लैब में बेहतरीन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में तैनात डॉ. रेखा यादव ने बताया कि कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लैब ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में सेवाएं देना शुरू कर दिया है। उन्होने बताया कि रोगियों को टेस्ट की सैंपलिग के अगले दिन सुबह 9 बजे के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट मिलेंगी। उधर ग्राम पंचायत पिपली के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर व पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लैब के खुलने पर पंचायतवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: दो आरोपियों ने किया कांगड़ा कोर्ट में सरेंडर

प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिपली पंचायत में लगभग 53 वर्षों बाद लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मिलना अब धीरे-धीरे शुरू हो गया है। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली के खुलने पर लगभग चार पंचायतों के लोगों को नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर की दौड़ से अब छुटकारा मिला है।

पंचायत प्रधान ने आगे कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में चिकित्सक के साथ-साथ फार्मासिस्ट भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने कहा कि बहुत ही ख़ुशी की बात है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली में अब कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लैब खुलने से उपचार के लिए आने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्टों की सुविधा अब साथ ही मिलेगी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।