पूजा शांडिल्य। ऊना
विश्व विख्यात मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट मार्च माह से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं और ऊना जिला के पंजाब के साथ तमाम बॉर्डर पर पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हैं, पर फिर लुधियाना के हैबोवाल बस्ती से अमित कुमार नाम का श्रद्धालु बाइक पर सवार होकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच गया। जबकि कोई भी व्यक्ति बिना वेलिड पास से दूसरे राज्य में प्रवेश नहीं कर सकता, इस व्यक्ति के चिंतपूर्णी तक पहुंच जाने पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक भी सामने आई है। यह व्यक्ति बाइक पर सवार होकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच गया पर उक्त व्यक्ति के पास लुधियाना जिला में जरूरी सेवाओं का पास हैं और यह व्यक्ति किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट है और यह व्यक्ति बता रहा है कि उसकी माता कोमा से हाल ही में बाहर निकल कर घर पहुंची है और वह अपनी मां से नहीं मिला वह पहले मां चिंतपूर्णी का धन्यवाद करने आ गया।
सुबह पहुंचा और मंदिर माथा टेकने की जिद पर अड़ गया। वहां पर मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसे मंदिर जाने से रोका और इससे पूछताछ की तो पता लगा की व्यक्ति पंजाब से चिंतपूर्णी दर्शन करने के लिए पहुंच गया है। तभी सुरक्षा कर्मियों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस थाना में दी। चिंतपूर्णी पुलिस थाना से एएसआई विचित्र सह और उनकी टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने इसके बयान दर्ज किए और उसके बाद से चिंतपूर्णी हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लाया गया। चिंतपूर्णी हॉस्पिटल में डॉ. परमवीर सिंह ने उसका मेडिकल किया और कोविड 19के लक्ष्णों की जांच की। इसके बाद में उन्हें बीएमओ अंब राजेश गर्ग द्वारा निर्देश पर 108 एंबुलेंस की मदद से ऊना भेजा गया। वहीं डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि इसे मामूली बुखार है। इसलिए इसे ऊना में क्वांरेंटाइन किया गया है। आगामी जांच वहां पर ही होगी, तभी पता चलेगा।