महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस की टीम ने ऐसे बचाई जान

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

नूरपूर विधानसभा क्षेत्र की निवासी संदेश कुमारी पत्नी रशपाल सिंह निवासी गांव खुशीनगर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा ने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आकर नूरपूर थाने में सूचना दी कि उनकी बेटी शिवानी पत्नी शशी पाल सिंह ने जहरीली दवाई खा ली है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर कार्रवाई करके मामले की छानबीन की। इस दौरान मौके पर शिवानी पत्नी शशी पाल महिला घर पर नहीं मिली। इसके बाद जांच अधिकारी ने महिला शिवानी पत्नी शशी पाल के मोबाईल नम्बर की लोकेशन ली उसके बाद महिला शिवानी पत्नी शशी पाल कुमार घर के समीप जंगल में वेसुध हालत में मिली।

पुलिस टीम तुरन्त हरकत में आई और सरकारी गाड़ी में डालकर ईलाज हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर में पहुंचाई। उसके बाद महिला शिवानी पत्नी शशी पाल का नागरिक जन अस्पताल में उपचार आरंभ हुआ। महिला ने अपने ब्यान में बताया कि शादी 6 वर्ष पहले शशि पुत्र श्री तिलक राज के साथ हुई थी तथा इसका एक बच्चा भी है । इसके पिता का निधन हो चुका है तथा इसके मायका पक्ष की माली हालत ठीक नहीं है और इसका पति इसे खर्च के लिए पैसे भी नहीं देता है तथा छोटी -छोटी बात के लिये मायके पक्ष को ताने मारता रहता है। इस सन्दर्भ में इसकी माता का ब्यान भी पुलिस ने दर्ज किया है।

पुलिस ने यह मामला फिलहाल एमएलसी घरेलू हिंसा के तहत आगामी कार्यवाही हेतु यह मामला सीडीपी नूरपुर को भेज दिया है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर ने आज बताया कि यह मामला मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट के आधार पर सीडीपीओ नूरपूर को भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही होगी। उन्होंने इस मामले पुलिस टीम नूरपूर का भी मनोवल वढाया है।