चंबा में स्कूटी संग साल नदी में गिरी महिला, टांडा रेफर

Woman falls into Sal river with scooty in Chamba, referred to Tanda

चंबाः चंबा मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर मचरियाली मंदिर के पास एक स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बताते चले कि इस स्कूटी को एक महिला चला रही थी और वह चंबा से साहू की ओर जा रही थी। और जैसे ही यह महिला मंदिर के समीप पहुंची तो अचानक से महिला समेत स्कूटी डेढ़ से 200 फुट नीचे बह रही साल नदी में जा गिरी।

प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना उन्हें मिली वह तुरंत दुर्घटना स्थल की और भागे और पाया कि उक्त महिला जोकि दुर्घटना के बाद साल नदी में सिर के बल गिरी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के लोग बंदरों के आतंक से परेशान

उसने बताया कि जैसे तैसे हम लोगों ने उस घायल महिला को उठाया और सड़क पर पहुंचाने के बाद एंबुलेंस में चंबा के मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उक्त महिला की चिंताजनक हालत को देखते हुए उसको मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।